Gold Price Today : बाप रे बाप, शुक्रवार दोपहर को सोने ने रचा नया इतिहास, जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ताजा प्राइस।

Gold Price Today : अगर आप भी आज सोना एवं चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही काम का होने वाला है। बता दे कि आज सोने एवं चांदी ने लंबा छलांगा मार है वही सोना नहीं आज दोपहर शुक्रवार को नया इतिहास रचा है। आईए जानते हैं आज दोपहर सोने की क्या प्राइस है।

बता दे की सोने की कीमतों में आज सारे रिकॉर्ड तोड़कर बिना जीएसटी 102089 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वही जीएसटी सुमित 10 ग्राम सोना 105151 रुपए हो गए हैं। बता दे की वही सर्राफा बाजारों में आज चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी 146 रुपए की भारी उछाल देखने को मिले हैं। बता दे की चांदी बिना जीएसटी के 117256 प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

बता दे कि जीएसटी के साथ सराफा मार्केट में चांदी 120773 रुपए किलो हो गई है। ibj के मुताबिक गुरुवार को चांदी बिना जीएसटी 117110 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए थे। जबकि सोना 101506 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

Gold Price Today : कैरेट के हिसाब से जानिए आज गोल्ड की कीमत

बता दे कि आज 23 कैरेट सोने की कीमत में ₹580 की भारी उछाल देखने को मिले हैं। वहीं आज 23 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate Today) 101680 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से खुले हैं। वही जीएसटी संघ इसकी कीमत अब 104730 रुपए हो गए हैं। वहीं अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुटे हैं।

वही 22 कैरेट सोने की कीमत में 534 की भारी उछाल देखने को मिले हैं। ऐसे में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 93514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं वहीं जीएसटी संग यह 96319 रुपए है।

बता दे कि आज 18 कैरेट सोने की कीमत में 447 की भारी उछाल देखने को मिले हैं। ऐसे में आज 18 कैरेट सोने की कीमत 76000 567 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुले और जीएसटी के साथ यह 78864 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं 14 कैरेट गोल्ड अब गस्त समेत 61513 रुपए पर पहुंच गई हैं।

Ibja सोने एवं चांदी की कीमत जारी करते हैं दिन में दो बार

बता दे की सोने एवं चांदी के हाजिर कीमत इंडियन बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन ने जारी किए हैं। वही हो सकता है आपके शहर में इससे ₹1000 से ₹2000 का अंतर आ रहा हो। बता दे की Ibja दिन में दो बार रेट जारी करते हैं वही एक बार दोपहर 12:00 के करीब और दूसरा 5:00 के आसपास।

Today Gold-Silver Price : क्यों उछल रहे हैं सोने की कीमत, जानिए नीचे की लेख में

बता दे कि अगस्त महीने में घरेलू सोने की कीमतों में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं इसका कारण ट्रंप के ट्रैफिक को लेकर अनिश्चितता और फेड की दर की कटौती की उम्मीदें हैं। फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने हाल ही में संकेत दिए थे कि सितंबर में होने वाले बैठक में ब्याज दरे काम किया जा सकते हैं। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में 0.25% डर कटौती की 86% संभावना है।

वही डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं की कीमत बढ़ने से सोना महंगा हो जाते हैं। जिससे इसकी मांग घटते हैं वहीं अमेरिका के जीडीपी के बेहतर आंकड़े आने के बाद डॉलर में तेजी आए हैं। वहीं विशेषयज्ञों का कहना है कि अमेरिका के व्यापार तनाव और भू राजनीतिक हालात सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।

इस साल सोना 26339 रुपए और चांदी 31239 रुपए हुआ महंगा

बता देगी सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 26339 रुपए और चांदी 31239 महंगा हो चुके हैं। वही 31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुले थे। और चांदी 85680 प्रति किलो से वही इस दिन सोना 75740 रुपए पर बंद हुए और यदि हम चांदी की बात करें तो चांदी भी 86017 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए थे।

Leave a Comment