Bank New Rule : बैंक ग्राहकों के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकालकर आ रहा है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है। ऐसे में आप सभी यह खबर को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको इस खबर में बताए गए पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
बता दे की वर्तमान समय में बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं इनमें से कुछ सेवाओं पर ब्याज मिलते हैं तो कुछ सेवाओं के लिए ब्याज चुकाने पड़ते हैं। वहीं इसके अलावा कुछ सेवाओं के लिए फीस देने होते है और कुछ नियमों का पालन न करने पर जुर्माना भी भरने पड़ते हैं।
ऐसे में अगर आपके बैंक अकाउंट में तय किए गए एवरेज मंथली बैलेंस नहीं उपलब्ध होता है तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलते हैं। वहीं प्राइवेट सेक्टर का डीबीएस बैंक अपने कस्टमर से एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेनेंस नहीं करने की स्थिति में शॉर्टफॉल पर 6% का जुर्माना वसूलेंगे।
Bank New Rule :
वही यहां शॉर्टफॉल का मतलब यह हुआ कि आपके खाते में₹10000 के एवरेज मंथली बैलेंस से जितना कम पैसा होगा। आपको उसे पर 6% का जुर्माना भरने पड़ेंगे। आईए और जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
Bank New Rule : 1 सितंबर 2025 से लागू होगा एवरेज मंथली बैलेंस का नया नियम
बता दे कि सिंगापुर के डीबीएस बैंक की सब्सिडरी डीबीएस बैंक इंडिया ने कहीं की खाते में एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेनेंस नहीं करने की स्थिति में शॉर्टफॉल 6 प्रतिशत या अधिकतम ₹500 का जुर्माना देने पड़ेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपके खाते में ₹50 की राशि उपलब्ध है तो आपको ₹1500 के शॉर्टफॉल 6% का जुर्माना देने पड़ेंगे।
वही डीबीएस बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को टैक्स्स मैसेज के जरिए इससे जुड़े जानकारी दिए हैं। आपको बता दे की डीबीएस बैंक ने बतलाए हैं की एवरेज मंथली बैलेंस से जुड़े ये नए नियम 1 सितंबर 2025 से लागू किए जाएंगे।
डीबीएस बैंक के अलग-अलग खातों के लिए अलग है लिमिट
बता दे की डीबीएस बैंक ने SB Others खाते के लिए एवरेज मंथली बैलेंस ₹1000, ग्रोथ वन सेविंग्स अकाउंट के लिए ₹5000, डीबीएस बैंक सेविंग्स अकाउंट के लिए ₹10000, ग्रोथ सेविंग्स अकाउंट के लिए ₹10000, लक्ष्मी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए ₹100 और टीएएससी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए ₹10000 होने चाहिए।
बता दे कि वह इस सभी प्रकार के खातों के लिए एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेनेंस न करने की स्थिति में शॉर्टफॉल पर 6% का जुर्माना वसूले जाएंगे।